मुंबई. ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर भगवान राम की महागाथा पर आधारित वेब सीरीज रामयुग आ रहा है. यह वेब सीरीज 6 मई से स्ट्रीम की जाएगी. अब इस वेब सीरीज Ramayug को देश के सबसे लोकप्रिय लक्ष्मण और सीता का भी सपोर्ट मिल गया है.

रामायण के लक्ष्मण और सीता ने Ramayug को सपोर्ट किया है. भगवान राम की महागाथा को वैसे तो कई फिल्ममेकर्स अपने-अपने तरीके से पेश करते रहे हैं. लेकिन वहीं अब निर्देशक कुणाल कोहली ने राम और रावण की कहानी को एक नए अंदाज में दिखाने की कोशिश की है. ट्रेलर की शुरुआत सीता स्वयंवर के दृश्यों से होती है, जिसमें राम शिव धनुष तोड़ते हैं. इसके बाद रामायण के विभिन्न घटनाक्रमों को दिखाया जाता है और प्रमुख पात्र सामने आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने Ramayug के ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- जैसे कि आप सबको पता ही है, रामायण मेरे दिल के बहुत करीब है. आज कल की मनोस्थिति जैसी है, उसमें ऐसा दिव्य पारिवारिक मनोरंजन का आना वाकई ख़ुशी की बात है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

वहीं इससे पहले ट्रेलर को शेयर करके सीता दीपिका चिखलिया ने लिखा था- Ramayug की झलक देखकर अपने रामायण के दिन याद आ गए. हमारे परिवारों का हिस्सा बनने वापस आ रही है हम सबकी लोकप्रिय महागाथा. नए अवतार में.

इसे भी पढ़ें- हार कर भी जीती Mamta Banerjee, तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ…

Ramayug को आज के दर्शकों के हिसाब से तकनीकी रूप से दिलचस्प बनाने की कोशिश की गई है. दृश्यों को वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स से भव्य बनाया गया है. सोने का हिरण, हनुमान का रूप और रावण के सिर परम्परागत तरीके से अलग दिखाया गया है. पौराणिक किरदारों की वेशभूषा और साज-सज्जा भी अलग नजर आती है.

बता दें कि इस शो में दिगनाथ मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा, कबीर दुहन सिंह, विवान भाटेना, नवदीप पल्लापोलु, अनीश जॉन कोक्कन, शिशिर मोहम शर्मा, जतिन सियाल, श्वेता गुलाटी मुख्य किरदारों में दिखेंगे. टिस्का चोपड़ा और अनूप सोनी भी ट्रेलर में नजर आते हैं. सीरीज के सारे एपिसोड्स एक साथ स्ट्रीम कर दिए जाएंगे.