Ramban Cloudburst: इस वर्ष मौसम और कुदरत की मार का पहला शिकार जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) का रामबन हुआ है। रामबन में बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 100 से ज्यादा लोग का रेस्क्यू किया जा चुका है। रामबन के साथ-साथ किश्तवाड़ से लेकर डोडा तक भारी बारिश ने जम्मू कश्मीर को बेहाल कर दिया है। रामबन में फ्लैश फ्लड से ऐसी तबाही आई मानो पूरा शहर ही बाढ़ में फंस गया। हर तरफ सिर्फ मलबा और कीचड़ है। इसमें 30 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और कई गाड़ियां मलबे में फंसी हैं। लगातार बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ रही है। वहीं जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर मलबा होने के कारण दूसरे दिन भी बंद है।
इधर जम्मू-कश्मीर में आज भी मौसम खराब रहने का अनुमान है। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। श्रीनगर स्थित मौसम विभाग ने जम्मू, पुंछ, कठुआ, मुजफ्फराबाद और मीरपुर को छोड़कर अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट या ‘वॉच’ जारी किया है। जम्मू में आज (21 अप्रैल) भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश, आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है। इसके बाद 22 अप्रैल को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। शाम या रात तक आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं।
वहीं, खराब मौसम के मद्देनजर आज यानी 21 अप्रैल को रामबन जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। जम्मू- कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि खराब मौसम की स्थिति और पूर्वानुमान के मद्देनजर, कश्मीर घाटी के सभी स्कूलों में सोमवार 21 अप्रैल को कक्षाएं निलंबित रहेंगी। यह निर्णय घाटी के सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इटू ने लिखा, ‘लगातार गंभीर मौसम की स्थिति और पूर्वानुमान के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया है कि घाटी के सभी स्कूलों में कल (21 अप्रैल) एक दिन के लिए कक्षाएं निलंबित रहेंगी। यह निर्णय सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित
250 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया है, जिसके कारण सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग है। अधिकारियों ने बताया कि नाशरी और बनिहाल के बीच लगभग एक दर्जन स्थानों पर पहाड़ों से मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
पहलगाम में 34.2 एमएम बारिश
पहलगाम में 34.2 एमएम जबकि कुपवाड़ा में 6.2 एमएम और कुकरनाग में 43.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, गुलमर्ग में पिछले 24 घंटों में 25.4 एमएम बारिश दर्ज की गई जबकि उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई। वहीं, बादल छाए रहने और कुछ क्षेत्रों में बारिश के बावजूद अधिकतर क्षेत्रों में तापमान आज भी सामान्य से ऊपर रहा जम्मू का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक