Jagadguru Rambhadracharya on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है. उपद्रवी सड़कों पर तांडव कर रहे हैं. लोगों को घरों में लूटपाट और आगजनी की जा रही है. खासतौर से बांग्लादेशी हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है.
इसी बीच हिंसा को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार से अपील है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के उपाय किए जाएं. इसके लिए सभी को एकजुट होना चाहिए.
रामभद्राचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की चिंता करनी चाहिए. अभी तक सरकार ने इस दिशा में जो कदम उठाए हैं, वह संतोषजनक हैं. बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद कुछ ताकतें हिंदुओं को नुकसान पहुंचा रही हैं.
हिंदुओं की रक्षा करे सरकार: Rambhadracharya
जगद्गुरु ने कहा कि सरकार से अपील की कि हिंदुओं की चिंता करें. आह्वान किया है कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए देश की सभी ताकतें एकजुट हों. उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेश में घटित हुआ वह दुखद है. बांग्लादेश में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं. बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उससे वह बहुत दुखी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें