![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rahul Gandhi News. नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर के रामचेत मोची ने तोहफा भेजा है. राहुल गांधी ने उन्हें फोनकर उनके भेजे गए जूतों की तारीफ की. बोले, आपने बहुत सुंदर बनाए हैं. जूते पहनकर उन्होंने अपने आवास में चहलकदमी भी की.
बता दें कि राहुल गांधी हाल ही में मानहानि के एक मुकदमे को लेकर यूपी के सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश होने के लिए आए थे, और वापसी के दौरान उन्होंने मोची रामचेत की दुकान पर रुक कर उनसे मुलाकात की और उनका हाल जाना था. अब उस मोची ने राहुल गांधी के लिए एक प्यार भरा तोहफा भेजा है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ”कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है. पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है.”
राहुल गांधी ने कहा, “देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं. अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं.”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक