Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक गतिविधियाँ राज्य में तेज हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री और RPI (A) के प्रमुख रामदास अठावले भी महायुति में शीट शेयरिंग को लेकर मुखर दिख रहे हैं. उनका कहना था कि हमने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र भेजा था. उसमें 21 सीटों की मांग की गई थी. RPI नेता ने कहा कि हमें 21 में से 8 से 10 सीटें मिलनी चाहिए.

रामदास अठावले ने कहा, ” कौन सी सीट किस पार्टी को मिलने वाली है, ये अभी क्लियर नहीं है अभी देवेंद्र फडणवीस से हमारी बात हुई है. उन्होंने बोला है कि हम कुछ सीटें रिपब्लिकन पार्टी को देंगे. कितनी मिलेंगी ये अभी मालूम नहीं है. सीटें आगे पीछे हो सकती हैं.

SC ने जाकिर नाइक की अर्जी पर उठाए गंभीर सवाल : एक भगोड़ा अदालत से अनुरोध कैसे कर सकता है?

हम महायुति के साथ रहेंगे- अठावले

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में सरकार आने पर रिपब्लिकन पार्टी को 1 सीट मिलनी चाहिए, जब सरकार आए तो एक पार्टी का कैबिनेट मंत्री होना चाहिए, महामंडल मिलना चाहिए. अभी महामंडल ने एक अनाउंस किया है हमारे लिए. सत्ता में आगे भी भागीदारी मिलनी चाहिए. 5-6 सीट तो RPI को मिलनी चाहिए. हमारा सेटलमेंट हो जाएगा, हम महायुति के साथ रहेंगे.”

रोटी में ‘पेशाब कांड’ के बाद अब आया पैरों से आाटा गूंथा वाला वीडियो, गोलगप्पा बनाने में हार्पिक और यूरिया का भी किया इस्तेमाल

महाविकास अघाड़ी पर क्या बोले रामदास अठावले?

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने MVA पर भी टिप्पणी की, कहा, “कितना भी आप शोर करो, महाराष्ट्र में महायुति का शोर है. महाराष्ट्र सरकार ने सवा 2 साल में नए 900 फैसले लिए हैं. लाडली बहना योजना तो बहुत पॉपुलर बन गई है. सभी वर्गो को ध्यान में रखकर एकनाथ शिंदे की सरकार ने फैसले लिए हैं, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के काम हुए हैं, इसलिए पूरा विश्वास है कि हम जनता के दरबार में जा रहे हैं और जनता हमें सत्ता में बिठाएगी.

बिहार में दिवाली से पहले ‘मातम’: जहरीली शराब पीने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब

RPI के उम्मीदवार BJP के सिंबल पर लड़ेंगे?

जब उनसे पूछा गया कि क्या RPI के उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने इस पर कहा, “इससे हमारी पार्टी का चेहरा नजर नहीं आएगा. मेरी पार्टी नागालैंड और मणिपुर में है. महाराष्ट्र के हर गांव में हमारे कर्मचारी काम करते हैं. हम सब दलित हैं. रिपब्लिकन पार्टी को उनके वोटों को स्थानांतरित करने से बचना चाहिए. रिपब्लिकन पार्टी एक छोटी पार्टी है, लेकिन जो पार्टी इसके साथ रहता है, वह सत्ता प्राप्त करती है.

Sanjiv Khanna: संजीव खन्ना होंगे अगले चीफ जस्टिस, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने की सिफारिश, 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे सीजेआई

हम बीजेपी के कोटे से सीटें मिलनी चाहिए

बाद में उन्होंने कहा, “हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. मुझे पूरे देश से रोज फोन आते हैं कि आपको कितनी सीटें मिल रही हैं. हमें लोकसभा में 1 भी सीट नहीं दी तो उसका काफी नुकसान हुआ था. हमारी पार्टी ईमानदार लोगों की पार्टी है. हमारा अलायंस बीजेपी से है. बीजेपी के कोटे से हमें 8-9 सीटें मिलनी चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक