दिल्ली। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया के साथ भारत भी परेशान है। अभी तक इस खतरनाक वायरस का टीका नहीं खोजा जा सका है। अब बाबा रामदेव ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है।
गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना के इलाज की सौ फीसदी कारगर दवा बना ली है। बाबा के मुताबिक इस समय उनकी कंपनी दवा का परीक्ष्ण कर रही है। जल्दी ही इसे वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ लोगों के सामने पेश किया जायेगा। बाबा रामदेव की कंपनी की दवा कोरोना से लड़ाई में कितना कारगर होती है, ये तो वक्त ही बताएगा।
वैसे बाबा रामदेव ने दावा किया कि उनकी दवाओं के उपयोग, योगासन, शाकाहारी भोजन और सात्विक जीवन शैली अपनाकर कोरोना वायरस का गारंटीड इलाज वो कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने कोरोना की दवा बनाने में तुलसी, अश्वगंधा जैसी सौ जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। बाबा रामदेव ने कोरोना को लोगों की गलत जीवन शैली का परिणाम बताया है। वैसे बाबा रामदेव के दावों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा।