देहरादून। योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों में फंस गए है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो न सिर्फ कोल्ड ड्रिंक्स की तुलना टॉयलेट क्लीनर से करते नजर आते हैं, बल्कि कुछ शरबत कंपनियों पर ‘शरबत जिहाद’ का आरोप लगा रहे है। जिसके चलते अब उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
पतंजलि का शरबत पीएंगे तो गुरुकुल बनेगा
वायरल वीडियो में रामदेव कहते हैं कि गर्मियों में लोग प्यास बुझाने के नाम पर डंडा यानी टॉयलेट क्लीनर पीते हैं। एक तरफ ये ज़हर पीया जा रहा है, और दूसरी तरफ एक कंपनी शरबत बनाती है लेकिन उस पैसे से मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। वो उनका मजहब है, लेकिन अगर आप वो शरबत पीएंगे तो मस्जिदें बनेंगी। पतंजलि का शरबत पीएंगे तो गुरुकुल, आचार्य कुलम, पतंजलि यूनिवर्सिटी और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा।
READ MORE : बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की आई कमी, CM धामी बोले- हमारे युवा केवल नौकरी ढूंढने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बने
अब शरबत जिहाद चल रहा है
रामदेव ने आगे कहा कि जैसे ‘लव जिहाद’ और ‘वोट जिहाद’ चल रहा है, वैसे ही ‘शरबत जिहाद’ भी चल रहा है। हमें ‘शरबत जिहाद’ से खुद को बचाना है। रामदेव के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। वहीं, शरबत ब्रांड ‘हमदर्द’ ने भी अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सफाई दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “हमदर्द में गुणवत्ता सिर्फ वादा नहीं, एक अभ्यास है। हम हर बूँद को सुरक्षित और दूषित रहित बनाने के लिए HACCP और FSMS जैसे सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें