रायपुर. कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक रामदयाल उइके की शनिवार को भाजपा में घर वापसी हो गई है. घर वापसी होते ही उइके ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे है. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं का चरण दास महंत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से त्रस्त हो चुका था और जनता भी परेशान हो गई है. इसलिए मैंने दुबारा भाजपा ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो छत्तीसगढ़ की जनता और गरीब के बारे में सोचती है और उनका विकास कर सकती है.

रामदयाल उइके ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी से त्रस्त हो चुका था. चरणदास महंत, जयसिंह अग्रवाल और भूपेश बघेल मुझे परेशान किया करते थे, बोलते थे, इसे मरवाही भेजो और यहां हीरा सिंह मरकाम को लड़ाओ, मैं 36 हजार वोट से पाली तानाखार में जीता हूं, और गोंडवाना की एक सीट के लिए मुझे मरवाही भेज रहे थे. ये जोगी जी से लड़े और एक आदिवासी नेता खत्म हो जाये, इसकी मानसिकता हमेशा आदिवासी के खिलाफ रही है’.

उन्होंने कहा कि सीडी बनाने वाले को पार्टी से निकाल देना चाहिए, लेकिन पार्टी के लोगों ने नहीं सुना बल्कि मुझ पर ही आरोपी लगाते हुए शकुनी होने का आरोप लगा दिया. आगे कहा कि 1998 में वो बीजेपी के विधायक थे, उन्होंने अपनी सीट कांग्रेस के मुख्यमंत्री को दी थी, लेकिन जिसे आदिवासी समझकर सीट दिया, बाद में पता चला, वो नकली अादिवासी निकला. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल आदिवासी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. सीडी बनाकर राजनीति करना चाहते हैं.

https://www.facebook.com/BJP4CGState/videos/317928362352526/

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ का विकास, आदिवासियों का विकास कर रहे है. मैं विकास करने वाली पार्टी के साथ काम करना चाहता हूं. कहा कि उनके कार्यकर्ता मतदाता उनके साथ हैं, इसलिए अब कोरबा जिले के 4 विधानसभा भाजपा को जीता के दुंगा वहां कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाएगी.