विक्रम मिश्र, लखनऊ. आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता अब तीर्थराज प्रयागराज के संगम तीर पर लगने लगा है. ऐसे में माहौल को भक्तिमय और त्रेतायुग की फील लाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने प्रयागराज जाने वाली सभी रुट की बसों में भक्ति गीत बजाने का निर्णय लिया है. ये निर्णय प्रयागराज रुट की परिवहन व्यवस्था के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लिया है.
प्राण प्रतिष्ठा में भी बजा था संगीत
22 जनवरी का दिन कोई कैसे भूल सकता है. जब 500 साल के बाद राजा राम के मंदिर का निर्माण हुआ था. उस दौरान भी राजा राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की तरफ से रामधुन बजाने के निर्देश दिए गए थे.
25 करोड़ वाले राज्य में 40 करोड़ लोग रुकेंगे
एक राज्य की औसत आबादी 25 करोड़ है, उस राज्य के एक जिले प्रयागराज में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है.
संत दिव्या गिरी महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के मुताबिक गंगा माता और यमुना माता खुद ही लोगों को अमृत स्नान करवाने के लिए अपना स्थान बदलती हैं. जिससे कि करोड़ो लोग आस्था की डुबकी में सराबोर होकर तर जाएं.