रायपुर. लोकसभा चुनाव में रायपुर सांसद रमेश बैस का टिकट कटे जाने की सूचना पर उनके बंगले में जुटे समर्थकों ने नाराजगी का इजहार किया. इस दौरान बैस ने समर्थकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उम्मीद पर तो दुनिया कायम है. अभी टिकट फाइनल नहीं हुआ है. शाम को होने वाली बैठक तक इंतजार करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की नई दिल्ली में चल रही भाजपा की प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने मंगलवार को यह कहकर छत्तीसगढ़ के तमाम भाजपा सांसदों की नींद उड़ा दी कि सभी 10 सीटों में नए प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. इस घोषणा ने रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रमेश बैस के समर्थकों को भी सकते में डाल दिया है. सांसद बैस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने बुधवार सुबह से उनके बंगले में समर्थकों का जुटना शुरू हो गया.

सांसद बंगले पर जुटे उनके समर्थकों ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि रमेश बैस छत्तीसगढ़ के मुखिया और सभी समाज का नेतृत्व करने वाले हैं. वे 1984 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं, ऐसे में उनके टिकट काटे जाने की सूचना से कार्यकर्ताओं में मायूसी है. लेकिन विश्वास है पार्टी ऐसा गलत निर्णय नहीं लेगी, और रमेश बैस को टिकट मिलेगा. वहीं समर्थकों के रू-ब-रू होते हुए बैस ने कहा कि अब तक के मौकों के लिए पार्टी का आभारी हूं. पार्टी जो भी फैसला लेगी वह सर्वमान्य होगा.

इसके साथ बैस ने यह भी कहा कि अभी टिकट फाइनल नहीं हुआ है. अभी भी उम्मीद है. शाम को होने वाली पार्टी की बैठक के बाद देखेंगे. पार्टी जो निर्णय लेगी उसे मानेंगे. उन लोगों ने भी अपना सर्वे किया होगा. हर पार्टी जीतने वाले को ही टिकिट देती है. वहीं प्रदर्शन के सवाल पर रमेश बैस ने कहा कि मैं इस पर कोई टिपण्णी नही करना चाहता.