रायपुर। अपने बयानों के लिए चर्चित रायपुर सांसद रमेश बैस की ज़ुबान एक बार फिर फिसल गई है. इस बार वो विकसित और विकासशील देश के बीच भ्रम में फंस गए.

हुआ यूं कि रमेश बैस रायपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए रमेश बैस ने कहा कि भारत एक विकसित देश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे विकासशील बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. इससे पहले भी रमेश बैस की ज़ुबान अक्सर फिसल जाया करती है.

देश में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ सांसदों में से एक होने के बाद भी रमेश बैस के मंत्री न बनने की एक वजह ये भी मानी जाती है कि उनके बोलने की शैली कमज़ोर है और उनकी ज़ुबान अक्सर फिसल जाया करती हैं. चूंकि बीजेपी में बोलना एक बड़ा राजनीतिक गुण माना जाता है और पार्टी से सभी नेता बढ़िया बोलते हैं.