वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। अरपा नदी में (Arpa river) 4 बच्चे मछली पकड़ने गए थे, जिसमें से तीन बच्चे डूब रहे थे, लेकिन इसी बीच एक भिच्छुक बच्चों के लिए भगवान बनकर पहुंच गया (Bilaspur news) और डूबने से बचा लिया. भिच्छुक की हर कोई तारीफ कर रहा है.
दरअसल, तालापारा में रहने वाला 15 वर्षीय आकाश दिवाकर उसका दोस्त इरफान (16 वर्ष), आर्यन (उम्र 11) और आशुतोष पटेल (16 वर्ष) आज दोपहर अरपा नदी के किनारे रिवर व्यू में मछली पकड़ने पहुंचे थे. अचानक पानी का बहाव बढ़ा और बच्चे डूबने लगे.
इसी बीच बच्चों को डूबते देख राह चलते भिच्छुक रमेश कुमार सूर्यवंशी (Ramesh Kumar Suryavanshi ) की नजर पड़ी. उस अधेड़ व्यक्ति ने बच्चों की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई. इधर सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना की टीम भी पहुंची.
अधेड़ को बच्चों को बचाता देख उसकी मदद की. सभी की मदद से बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. चारों बच्चों को सिम्स ले जाया गया. सभी बच्चे स्वस्थ हैं, उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक