बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट के 8 दिन बाद शनिवार सुबह फिर खुल गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच कैफे खोला गया है. जांच के बाद ही ग्राहकों को कैफे में एंट्री दी जा रही है.
रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं. हम अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत कर रहे हैं. साथ ही कोशिश कर रहे हैं कि सेना से रिटायर कर्मियों की ओर से अपनी सुरक्षा टीम को ट्रेनिंग दिलाई जाए. उन्होंने बताया कि रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है. इस मामले की जांच NIA कर रही है. धमाके का संदिग्ध CCTV कैमरे में कैद हुआ है. NIA ने संदिग्ध पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है.
उल्लेखनीय है कि एक हफ्ते पहले यानी 1 मार्च को इस कैफे में विस्फोट हुआ था. इसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे, जिनमें कैफे के कर्मचारी और ग्राहक दोनों शामिल हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक