Ramgarh by-election: बिहार में चार सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीति अपने चरम पर है. सभी राजनीतिक दल अपने पार्टी और प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इस बीच राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कल शुक्रवार को रामगढ़ के डरवन में अपने भाई और राजद उम्मीदवार अजित सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से राजद को वोट देने की अपील करने के साथ ही बीजेपी और बीएसपी पर बड़ा हमला बोला.
5 साल सुधाकर सिंह से टकराना होगा
जनसभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने भाजपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘चुनाव के समय ये लोग दंगे-फसाद पर उतारू हो जाते हैं. रामगढ़ में भी तनाव पैदा करने के लिए बीजेपी और बीएसपी के लोग उतारू हैं. अति उत्साह में वे लोग राजद के लोगों को धमकी दे रहे है. बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लोग सड़कों पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. कई जगहों पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का रास्ता रोक रहे, गाड़ियां छेक रहे,गांव में धमकी दिया जा रहा है. ऐसा काम करने के लिए कई लोग जो अति उत्साह में हैं. ऐसा करने वाले इस बात को ठीक से याद रख लें उपचुनाव तो केवल एक साल का है, लेकिन उन्हें 5 साल सुधाकर सिंह से टकराना है.’
सांसद के आगे विधायक कुछ नहीं
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि, .गुंडों को ठीक करना उन्हें सही से आता है.’ उन्होंने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि, ‘तब 3 बूथों पर लाठी-डंडों से पिटाई हुई थी. इस बार गुंडागर्दी करेंगे तो याद रखना 300 बूथों पर लाठी-डंडे से पीटेंगे.’ उन्होंने कहा कि , ‘मुझे नहीं मालूम कौन जीतेगा. लेकिन सांसद के सामने विधायक कुछ नहीं होगा. अगर विधायक बन भी गए तो ऐसे लोगों को घुटनों पर लाना मुझे अच्छी तरीके से आता है. ऐसे गुंडो को सीधा करना भी मुझे आता है.’
ये भी पढ़ें- Munger Train Accident: मुंगेर में टला बड़ा ट्रेन हादसा, बिना ड्राइवर के ही चलने लगी गाड़ी और फिर…
इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
बता दें कि सुधाकर सिंह के बक्सर से सांसद बनने के बाद ही रामगढ़ विधायकी की सीट खाली हुई थी. राजद ने उपचुनाव के लिए यहां से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और सुधाकर सिंह के छोटे भाई अजित सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक सिंह, बसपा ने अंबिका यादव के भतीजे पिंटू यादव और प्रशांत किशोर की जनसुराज ने सुशील सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- ‘…तेजस्वी के जिंदगी का होगा आखिरी चुनाव’, BJP सांसद ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें