रामगोपाल वर्मा ने एसएस राजामौली को लेकर किया ट्वीट, पहले की तारीफ फिर बताया जान को खतरा, जानिए क्या है मामला …

‘आरआरआर’ ने ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था और अब यह ऑस्कर रेस में शामिल है. एसएस राजामौली की इस जीत से खुश होकर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने उनकी तारीफ की, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ ऐसे ट्विट भी कर दिए जिसे देखकर सोशल मीडिया में हर कोई हैरान है. यह ट्वीट सोशल मीडिया में बहुत तेजी से चल रहे हैं. रामगोपाल वर्मा ने इस ट्वीट में यहां तक लिखा है कि एक बड़ा फिल्म मेकर का ग्रुप है, जो अब उनके विरोध में और उन्हें अपनी सिक्योरिटी बढ़ा लेना चाहिए क्योंकि जान का खतरा भी है. आइए जानते हैं पूरी खबर.

फिल्म की सफलता के बाद हर कोई राजामौली की तारीफ करने से थक नही रहा है. इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने बढ़ाई अजीबोगरीब ट्वीट कर दिया है. उन्होंने इस ट्वीट में ऐसी कोई बात लिख दी है जिसे पढ़कर अब उनकी हंसी हो रही है. हालांकि यह बात अलग है कि उन्होंने यह भी स्वीकार है की उन्होंने चार ड्रिंक लेने के बाद यह जानकारी सोशल मीडिया में शेयर की है. Read More – इन चीजों से तैयार करें Tasty Raita, बढ़ा देगा आपके खाने का स्वाद …

रामगोपाल वर्मा ने लिखा है कि वह भारतीय फिल्ममेकर्स के एक ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्होंने राजामौली के खिलाफ गुट बना लिया है और उनकी जान लेना चाहते हैं. रामगोपाल वर्मा के मुताबिक, वह यह सीक्रेट नशे की हालत में बता रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘एसएस राजामौली सर प्लीज अपनी सिक्यॉरिटी बढ़ा लो क्योंकि इंडिया में कुछ फिल्ममेकर्स का ग्रुप है, जिन्होंने चिढ़ और जलन के कारण आपके खिलाफ एक गुट बना लिया है और वह आपको जान से मारना चाहता है. मैं भी इस गुट का हिस्सा हूं. मैं यह सीक्रेट इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मैंने 4 ड्रिंक गटक लिए हैं.’

इतना ही नहीं, हाल ही एक वीडियो RRR मूवी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसमें हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून, एसएस राजामौली से कहते नजर आ रहे हैं, कि जब भी उन्हें यहां फिल्म बनानी हो तो उन्हें बताएं. रामगोपाल वर्मा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और राजामौली की तारीफ की. इस अजीबो गरीब ट्विट के साथ उन्होंने राजामौला की तारीफ के पुल भी बांधे हैं. Read More – Pathaan Box Office Collection : रिलीज से पहले ही Pathaan ने रचा इतिहास, 48 घंटों में पार कर लेगी इतने करोड़ का आंकड़ा …
उन्होंने लिखा, है ‘एसएस राजामौली आपने हर भारतीय फिल्ममेकर को पछाड़ दिया है. ‘मुगले-आजम’ बनाने वाले के आसिफ से लेकर ‘शोले’ बनाने वाले रमेश सिप्पी, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और भंसाली तक को पछाड़ दिया है. इसलिए मैं आपकी छोटी उंगली को चूसना चाहता हूं.’ राम गोपाल वर्मा की इस हरकत पर सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें होने लगी हैं. लोग यह भी बोल रहे हैं की क्या यह सच है और कुछ वर्मा की बात का मजाक उड़ा रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक