आगरा. राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर विवादों में फंसे सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान सामने आया है. करणी सेना के प्रदर्शनों को लेकर उन्होंने कहा है कि ये सब BJP करवा रही है. हम शांति से अपनी बात रख रहे हैं. ये लड़ाई PDA की है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम अभियान चलाएंगे. सांसद आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अहम मुद्दों से भटका रही है. ये लोग कौन हैं क्या हैं हमें नहीं पता.

बता दें कि रामजीलाल सुमन के बयान देने के बाद से उनके खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही सपा का भी विरोध किया जा रहा है. शनिवार को ही वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर वाराणसी में हमला हुआ है. करणी सेना पर बयान के बाद सपा नेता पर ये हमला हुआ है. जिसके बाद 2 हमलावरों को स्थानीय लोगों ने दबोचा. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले किया. घटना को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. वाराणसी की घटना ने राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है. वहीं सपा नेता कार्यकर्ताओं संग थाने के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.

इसे भी पढ़ें : करणी सेना पर बयान के बाद सपा नेता पर हमला, अखिलेश बोले- हिटलर भी अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाकर विरोधियों को ऐसे ही पिटवाता था

सेना ने किया था सांसद के घर का घेराव

गौरतलब है कि बीते 26 मार्च को करणी सेना ने उनके आवास का घेराव कर दिया था. 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए थे. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया था. करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की थी और सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया था. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था.