रायपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शहर भगवान राम की भक्ति में लीन हो रहा है. कट्टर हिन्दुत्व समूह ने आज प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा निकाली. इस यात्रा में हाथों में भगवा झंडा लिए 10 हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए. डीजे की धुन पर राम भक्तों ने जमकर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया. इस दौरान चारों ओर जय-जय श्री राम के जयकारे गूंज सुनाई देती रही. शोभा यात्रा में श्रीराम भगवान की आकर्षक झांकी ने लोगों का मन मोह लिया तो वहीं ढोल और नंगाड़ों पर युवा जमकर झूमे. आकर्षक झांकी का 30 से अधिक जगहों पर फूलों से स्वागत किया गया.

यात्रा ने शहर का पूरा माहौल रामयम कर दिया. हर कोई श्रीराम की भक्ति में झूमता नजर आया. यात्रा सिद्धार्थ चौक स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से निकलकर मठपारा चौक से होते हुए पुलिस लाइन फिर कालीबाड़ी चौक से होते हुए बुढ़ेश्वर मंदिर पहुंची. समूह के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि संगठन का 8वां वर्ष पूर्ण हो रहा है. स्थापना दिवस और हिंदुत्व शक्ति और सनातन संस्कृति को जागृत करने के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

अखाड़ा प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र

यात्रा में जूनागढ़ ओडिशा के कलाकारों ने लोकगीतों पर प्रस्तुति दी. साथ ही पंजाबी ढोल ग्रुप व श्रीराम जी की आकर्षक झांकी के साथ अखाड़ा प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान लोगों को छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य भगवा प्रदर्शन भी देखने को मिला. मंदिर में सुंदर काठ का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक