Ramlala Pran Pratistha : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्रीराम मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देशभर में अनेक तैयारियों चल रही है. लोग भगवान श्रीराम की एक झलक के लिए उतारू है. इसके साथ ही 22 तरीख को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी होने वाला है. भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन इन बेस्ट शुभकामना संदेशों के जरिए आप अपनों को बधाई दे सकते हैं.

  • चप्पा-चप्पा भर जाएगा श्रीराम जी के दीवानों से, सारा देश गूंज उठेगा जय श्रीराम के जयकारों से।।
  • आज प्रभु राम ने लिया था अवतार, जैसे संत सौम्य है रामजी, वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो…
  • सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस प्रभु के चरण में, हम हैं उस प्रभु के चरणों की धूल, आओ मिलकर भगवान श्रीराम को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
  • जिनके मान में श्रीराम है, भाग्य में उनके बैकुण्ठधाम है, उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है.
  • आपके परिवार को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • राम नाम का फल है मीठा कोई चखकर देख ले। खुल जाते हैं भाग कोई पुकार के देखा ले।।
  • राम जी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सूरूर मिलता है, जो भी जाता है राम के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिलता है।। जय-जय श्रीराम
  • इस पावन अवसर पर आप और आपके परिवार पर, रामजी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे, आपके परिवार को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं।।