Shri Ramlala Pran Pratistha : अयोध्या के श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (pran pratishtha) होने में 2 दिन रह गए हैं. अनुष्ठान का आज 5वां दिन है. आज भी विभन्न विधान किए जाएंगे. जिसके बाद 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठित किए जाएंगे और 23 जनवरी से राम मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
अनुष्ठान की कड़ी में आज नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन और आरती की जाएगी. इससे पहले चौथे दिन यानी शुक्रवार को अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई. हवन का कार्य भव्यता से हुआ. साथ ही वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ. मण्डप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी. उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई. सायं पूजन और दिव्य आरती हुई.
22 जनवरी के मुख्य यजमान होंगे पीएम मोदी
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल शर्मा और उनकी पत्नी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र दास के साथ गर्भगृह में जाएंगे.
वे रामलला की आंखों से पट्टी हटाकर सोने की सिलाई से सूरमा डालेंगे. इसके बाद उन्हें नहलाकर नए कपड़े पहनाकर उनका श्रृंगार किया जाएगा. उन्हें आइना दिखाया जाएगा और उनमें प्राण शक्ति का आह्वान किया जाएगा.
सज रहा रामलला का दरबार
प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए पूरे मंदिर की सजावट देखते ही बन रही है. मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. गर्भगृह में भी सजावट की जा रही है. जिसकी तस्वीरें (Photos) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके अलावा अद्भुत कलाकारी, गोलाकार छत, खूबसूरत डिजाइन, लंबा गलियारा, देखकर ही राम मंदिर की भव्यता और विशालता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक