Ram Mandir News. राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं. उनकी अचल मूर्ति को बुधवार देर रात गर्भगृह में पहुंचा दिया गया था. इसके लिए जरूरी कर्मकांड गुरुवार दोपहर से ही शुरू कर दिए गए थे. लगभभग चार घंटे तक पूजन अनुष्ठान किया गया.
अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में कर्मकांड की शुरुआत गणेश पूजन के साथ हुई. किसी भी अनुष्ठान के शुभारंभ से पहले भगवान गणेश का आह्वान किया जाता है. इसी मान्यता के चलते गणेश पूजन व अंबिका पूजन के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ. पूजन के क्रम में ही भगवान रामलला के अचल विग्रह को पवित्र नदियों के जल से स्नान कराया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न औषधियों से भी स्नान कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने 2 जनहित याचिकाएं दायर, HC ने तत्काल सुनवाई से किया इंकार
बता दें कि इसके पहले बुधवार को रामलला की चांदी की प्रतिमा को राममंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया. पहले रामलला की अचल मूर्ति को जन्मभूमि परिसर में भ्रमण कराने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा कारणों और मूर्ति का वजन अधिक होने के कारण परिसर भ्रमण की रस्म रामलला की छोटी रजत प्रतिमा से पूरी कराई गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक