Ram Mandir Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 23 अप्रैल को रामलला का 155 देश की नदियों से लाए गए जल से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जलाभिषेक करेंगे. जिस जल से रामलला का जलाभिषेक होना है, उसे पाकिस्तान, चीन, अमेरिका, बांग्लादेश समेत 155 देशों के नदियों ले लाया गया है.
जानकारी के अनुसार, जल एकत्रित करने का काम दिल्ली बीजेपी नेता और पूर्व विधायक विजय जॉली ने किया है. विजय जॉली ने कहा कि नाइजीरिया, तंजानिया, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश और मालदीव जैसे देशों से भी नदियों का जल लाया गया है. इतना ही नहीं अंटार्कटिका का जल भी रामलला के अभिषेक के लिए अयोध्या पहुंच गया है.
बता दें कि पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाली 23 अप्रैल को अयोध्या के मनीराम दास छावनी सभागार में टीम से जल कलश लेने के बाद उसकी पूजा करेंगे.
पाकिस्तान से ऐसे आया जल
दुनियाभर के देशों से लाए गए 155 नदियों के जल पर उन देशों के फ्लैग, उनके नाम और नदियों के नाम वाले स्टीकर लगे हैं. अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूत भी शामिल होंगे. राम लला के जलाभिषेक के लिए नदी का जल पाकिस्तान से भी लाया गया है. पाकिस्तान के हिंदुओं ने जल पहले दुबई भेजा और फिर दुबई से इसको दिल्ली लाया गया. इसके बाद विजय जॉली इस जल को अयोध्या लाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक