Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण में बिहार की 122 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.55 % कुल प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा।

8 बूथ केंद्रों पर नहीं पड़ा एक भी वोट

दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच पश्चिम चंपारण के रामनगर विधानसभा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां विधानसभा के 8 बूथ केंद्रों पर अभी तक एक वोट भी नहीं पड़ा है। बूथ नंबर 11 से 18 पर खबर लिखें जाने तक एक भी मतदाता वोट देने के लिए नहीं पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय मुद्दों को लेकर नौरंगिया दोन और गोबरहिया दोन के ग्रामीण अपना विरोध जता रहे हैं, जिसे लेकर वह मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम तथा राजद प्रत्याशी सुबोध पासवान के बीच आमने-सामने टक्कर है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: जीतन राम मांझी का बड़ा दावा, बताया दूसरे चरण में NDA को मिलेंगी कितनी सीटें? तेजस्वी के लिए कही ये बात