पटना। पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर की अचानक बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात ने सियासी हलचल तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक रामनाथ ठाकुर को आगामी उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। यह मुलाकात उपराष्ट्रपति पद को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

हो सकती है औपचारिक घोषणा

सूत्रों का कहना है कि एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ ठाकुर के नाम पर लगभग सहमति बन गई है। जल्द ही उनके नाम की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

चर्चाओं का दौर तेज

बता दें कि रामनाथ ठाकुर वर्तमान में जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं और कर्पूरी ठाकुर की विरासत को लेकर उन्हें बिहार सहित पूरे देश में एक मजबूत सामाजिक पहचान प्राप्त है। उनकी स्वीकार्यता और अनुभव को देखते हुए उन्हें इस बड़े पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

कौन है रामनाथ ठाकुर

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में जेडीयू के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर से मिलने पहुंचे। उपराष्ट्रपति बनने के दौर में एक नाम रामनाथ ठाकुर का भी हो सकता है।