शब्बीर अहमद, भोपाल। 16 जून को देशभर में ईद उल-अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा। त्यौहार को लेकर अलग-अलग जगह पर बकरों के बाजार लग रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच भोपाल में बकरों का फैशन शो किया गया। जहां पर बकरों से रैंप वॉक भी करवाया गया। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित एक गार्डन में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया शो का स्टॉपर किंग बकरा रहा जो 21 लाख रुपए में बिका।

21 लाख के इस बकरे का वजन 177 किलो था। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे। भोपाल में पहली बार बकरों का फैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें कुल 25 बकरों को लाया गया था। बकरों को खरीदने के लिए मध्यप्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र से भी खरीदार पहुंचे।

यहां थम सकते हैं ट्रेनों के पहिए! बिना AC, पंखा  रेलगाड़ी चला रहे लोको पायलट, हड़ताल की दी चेतावनी

बीमारियों से दूर रखने लगाई गई वैक्सीन

21 लाख की कीमत वाला यह बकरा खाने में काजू, बदाम, अंजीर समेत ड्राई फ्रूट्स खाता है। इसके अलावा गर्मी में उसे कुलर में रखा जाता है। जब किंग खान की लड़ाई हो जाए तो अच्छे-अच्छे को वह धूल भी चटा देता है। बीमारियों से दूर रखने के लिए बकरे को वैक्सीन भी लगाई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H