तेल अवीव। इजरायल के माउंट मेरोन में आयोजित यहुदियों के धार्मिक उत्सव में मची भगदड़ में 44 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 103 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. हिब्रू महीने आयर के 18वें दिन मनाए लाग बी’ओमर उत्सव के दौरान हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है.
इजरायल की मीडिया ने हादसे में 44 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हादसे के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर कर इकट्ठा हुए लोगों को बाहर निकाला. इजरायली बचाव एजेंसी एमडीए ने कहा है कि घायलों में 38 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर है, इनमें से कई अभी भी भगदड़ वाली जगह पर पड़े हुए हैं. पुलिस के साथ राहत और बचाव एजेंसियां घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के काम में जुटी हुई हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले साल यह धार्मिक आयोजन नहीं हुआ था. इस बार वैक्सीनेशन के बाद धार्मिक उत्सव के आयोजन की मंजूरी मिली थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में यहूदी लोग तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे.
इसे भी पढ़ें : डीआरडीओ ने चार दिन में तैयार किया कोविड हॉस्पीटल, योगी आदित्यनाथ ने किया मुआयना…
स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. भगदड़ की शुरुआत स्टेडियम में लोगों के बैठने की एक जगह के गिरने से हुई. स्टेडियम का एक हिस्सा ढहाने के साथ लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे, जिससे स्टेडियम में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. मृतकों और घायलों में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं.
Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month