अयोध्या. थोड़ी सी बारिश में ही रामनगरी अयोध्या का विकास की पोल खुल गई है. पिछले दिनों हुई बारिश में रामपथ में जगह-जगह गड्ढे हो गए थे. जिसे गिट्‌टी और सीमेंट डालकर भरे गए, लेकिन आज फिर हुई बारिश में पूरा मेकअप उखड़ गया. रामपथ एकबार फिर से धंस गया, यहां कई जगह बैरियर लगाना पड़ा.

बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी यही हाल था. कई जगह सड़कों को बंद भी करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विद्या मंदिर स्कूल के पास रिपेरिंग के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हो गया. जिसके बाद विद्या मंदिर स्कूल से जिला अस्पताल तक बैरियर लगाकर एक तरफ का रोड बंद किया गया है.

इसे भी पढ़ें – अयोध्या का विकास हो गया पानी-पानी : बारिश होते ही राम मंदिर के पास कई घरों में घुसा पानी, डूब गए बेड, सोफा, फ्रिज और सभी सामान, लाखों का हुआ नुकसान

सड़क हुई लबालब

इसके साथ साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर पेड़ गिर गया. जल निकासी न होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, जिला पशु चिकित्सालय सहित कई कार्यालय में पानी भर गया है. पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर लबालब पानी भर गया है.

अधिकारियों के आवास में भी घुसा पानी

बता दें कि सड़क मरम्मत के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हो गया है. आनन-फानन में जेसीबी से रोड की पटाई कराई जा रही है. बीएसए, पीडब्लूडी, पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भरा है. पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर पानी भरा हुआ है. कई पुलिस के अधिकारियों के आवास में भी पानी घुसा है.

इसे भी पढ़ें – राम मंदिर की छत से टपकने लगा पानी, पत्रकारों ने पूछे सवाल, इतने में भागते नजर आए मंत्री एके शर्मा, देखें Video

बैरियर लगाकर रोड किया बंद

ऐसे में बैरियर लगाकर एक तरफ से रोड बंद करने से आवागमन मे समस्या हो रही है. जबकी बैरियर लगाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. बीते शनिवार को रात को हुई बारिश में रिकाबगंज के आसपास कई जगहों पर रामपथ धंस गया था. जहां गिट्टी और बालू डालकर मरम्मत कराई गई थी. लेकिन एक बार फिर रात को हुई बारिश में रामपथ धंस गया है.

राम मंदिर की छत से भी टपक रहा पानी

वहीं, राम मंदिर की छत से पहली बारिश में ही पानी टपकने की भी खबरें आईं. मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को पुष्टि की कि शनिवार आधी रात को हुई पहली बारिश में गर्भगृह में मंदिर की छत से तेजी से पानी टपक रहा था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक