अयोध्या. रामनगरी अयोध्या के रामपथ का निरीक्षण करने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जब लोकसभा का सत्र चल रहा था तब तरह-तरह की सूचनाएं मुझे मिल रही थीं कि राम पथ पर गड्ढे हो रहे हैं, लोगों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है लोगों के घरों में पानी जा रहा है मठ-मंदिरों में पानी जा रहा है.

सपा सांसद ने कहा कि इसके साथ-साथ लोगों ने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की चहारदिवारी गिर गई है, रामलला का मंदिर टपक रहा है. इसके बारे में मुझसे सवाल जवाब हुए, लेकिन मैंने कहा कि निरीक्षण के बाद ही मैं कुछ जवाब दे पाऊंगा और निरीक्षण में मैंने सब कुछ सही पाया राम पथ पर जगह-जगह गड्ढे हुए थे जब जिला प्रशासन को सूचना हुई कि मैं इसका निरीक्षण करने वाला हूं तो रातों-रात रामपथ पर सड़क की एक लेयर और बना दी गई.

अवधेश प्रसाद ने कहाक सबसे ज्यादा स्थिति श्रीराम अस्पताल के पास खराब दिखी. अयोध्या में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह मामूली मामला नहीं है यह रोड राम के नाम पर बनी है और इसकी समीक्षा हर 15 दिन पर हो रही थी फिर भी ऐसी बनी है यह बहुत बड़ा मामला है इसकी उच्च स्तरीय जांच होने पर ही पता चलेगा कि इसमें दोषी कौन है जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि इसमें दोषी कौन है.

इसे भी पढ़ें – NEET को लेकर मायावती ने जताई चिंता, बोलीं- समाधान निकालना बहुत जरूरी, सख्त कदम आवश्यक

उन्होंने कहा कि यह मामला मैं प्रमुख रूप से लोकसभा में उठाने का काम करूंगा. जितेंद्र सिंह बबलू और अखिलेश यादव की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वह एक शिष्टाचार मुलाकात थी पार्टी में शामिल करने की कोई भी बात नहीं थी. डिप्टी स्पीकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो फिर भी मैं आपके बीच ही रहूंगा.

सपा सांसद ने कहा कि उपचुनाव को लेकर के उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में इस बार इतिहास कायम होने जा रहा है और रिकार्ड मतों से हम जीत रहे हैं जैसे मेरी जीत पर इतिहास कायम हुआ पूरे दुनिया में चर्चा हो रही है उसी प्रकार इस बार मिल्कीपुर को भी लोग याद करेंगे समाजवादी पार्टी का सामना कोई नहीं कर सकता.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक