लखनऊ. रामपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सपा नेता आजम खान ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यहां भय का माहौल बनाया जा रहा है. आजम खान का कहना है कि खुले आम मतदाताओं को धमकी दी जा रही है कि सपा को वोट दिया तो बेघर कर दिए जाओगे.

आजम खान ने मीडिया पर भी निष्पक्ष कवरेज नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि जब चुनाव हो ही नहीं रहा तो बीजेपी उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए. समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम ने अपने गढ़ कहने जाने वाले रामपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर शनिवार को कहा कि भाजपा वाले सपा से नेताओं को तोड़कर ले जा रही है. आगे हम भी वहां से लोगों को लाएंगे. जरा इंतजार तो कीजिए. नहले का जवाब हम दहले से नहीं, बीसवें से देंगे.

इसे भी पढ़ें – आजम खान ने पुलिस पर लगाए 50 घरों के दरवाजे तोड़ने का आरोप, कहा- पत्नी को घर से बाहर न निकलने की दी चेतावनी

आजम खान ने साफ कहा कि रामपुर में भले हालात बहुत बदले हैं, मगर हमारे लोग अब भी हमारे साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम सपा प्रमुख अखिलेश यादव से गुजारिश करेंगे कि वह चुनाव आयोग से कहें कि रामपुर में चुनाव हो नहीं रहे तो सीधे भाजपा उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दें.

बता दें कि रामपुर से आजम खान 10 बार विधायक और एक बार सांसद चुने जा चुके हैं. रामपुर सीट पर 45 साल बाद आजम खान के परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में नहीं उतरा है. सपा ने आजम खान के करीबी आसिम रजा को विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस और बसपा ने इस उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक