Rampur Election Result 2024: उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के मोहिब्बुल्लाह को चुनाव जीत मिली है।  उन्हें 4,81,503 वोट मिले। जबकि बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी दूसरे स्थान पर रहे। उनके पक्ष में 3,94,069 वोट पड़े। सपा ने यह सीट 87,434 वोटों के अंतर से जीती है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के जीशान खान 79,692 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। 

Kairana Election Results 2024: सपा की इकरा हसन ने बीजेपी प्रत्याशी को इतने वोटों से हराया, अखिलेश के फैसले पर उतरी खरी  

2019 का जनादेश

रामपुर लोकसभा सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान के बीच था. जबकि कांग्रेस की ओर से संजय कपूर और एमडीपी के टिकट पर अरसद वारसी मैदान में थे. 4 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में थे.

सपा के आज़म खान ने जीत दर्ज की, उन्हें 5,59,177 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी की स्टार उम्मीदवार जया प्रदा 4,49,180 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस के संजय कपूर 35,009 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 का जनादेश

2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2014 में उत्तर प्रदेश से कोई भी मुस्लिम सांसद चुनकर नहीं गया था, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ था.

नेपाल सिंह को 37.5 फीसदी और समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान को 35 फीसदी वोट मिले थे. नेपाल सिंह की जीत का अंतर मात्र 23,435 वोटों का ही था. 2014 में यहां कुल 59.2 फीसदी वोट पड़े थे, इनमें से भी 6905 नोटा को गए थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H