Rampur Truck Bolero Accident Video. उत्तर प्रदेश के रामपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भूसे से भरा ट्रक बोलेरो के उपर पलट गया. इस हादसे में बोलेरो में बैठे ड्राइवर की मौत हो गई है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये दुर्घटना नैनीताल हाइवे की बताई जा रही है. हादसे में बोलेरो चकनाचूर हो गई है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि भूसे से भरा ट्रक पीछ से आ रहा है. इसी बीच एक बोलेरो भी ट्रक से थोड़ा आगे चल रही है. इस दौरान बोलेरो चालक गाड़ी आगे बढ़ा देता है. वह गाड़ी मोड़ने के चक्कर में था. वहीं कार को बचाने के चक्कर में ट्रक उसी पर पलट गया.

इसे भी पढ़ें : हिम्मत तो देखो… चेकिंग अभियान में जुटे पुलिसकर्मियों को ट्रक चालक ने की कुचलने की कोशिश, फिर…

जानकारी के मुताबिक बोलेरो किसी एसडीओ की ड्यूटी पर तैनात था. हालांकि घटना के दौरान खुद एसडीओ मौके पर मौजूद नहीं थे. हादसे की सूचना मिलते ही तीन-चार थानों की पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. कड़ी मेहनत के बाद ट्रक को रास्ते से हटाया गया. वहीं बोलेरो चालक के शव को भी बरामद कर लिया गया है.