उत्तप्रदेश। 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन है. भूमि पूजन को लेकर संतों की ओर दिए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है. आज तैयारियों की ही समीक्षा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँचे. योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुँचे. हमनुमानगढ़ी में पूजा करने के बाद वे रामलला के दर्शन करने पहुँचे. प्रस्तावित राम मंदिर स्थल का उन्होने जायजा लिया. संतों और अधिकारियों के साथ योगी ने चर्चा ने की.
योगी ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि 5 अगस्त का शुभ मुहूर्त 500 साल बाद आया है. इस मुहूर्त के लिए न जाने कितने ही हमारे पूज्यजनों, सेवकों ने बलिदान दिए हैं. यह एक बड़ा ही सौभाग्य का दिन रहेगा. हमें गौरवांवित होना चाहिए कि इस सुखद दिन के हम सब साक्षी बन रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए लाखों लोग बलिदान हुए.
उन्होंने अध्योवासियों से कहा कि 3 अगस्त से पूर्व नगर के सभी कोने-कोने को हमें स्वच्छ कर लेना है. हम सभी की तैयारियाँ जैसे दीपावली के समय होती है वैसी होनी चाहिए. घर-द्वार से लेकर गली-मोहल्ले हर जगह हमें साफ-सफाई काम पूर्ण करना है. आप सभी मैं यह अपील करना चाहता हूँ कि आप 5 अगस्त के मौके पर अपने घरों में 5 दीपक अवश्य जलाए.
गौरतलब है कि 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. इस भूमि पूजन में विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे. संतों और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा.