नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने बुधवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा से भेंट कर छत्तीसगढ़ की किसान, पंडो , कोडाकू, भुईया, धनुवार समेत जन्य जनजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किए जाने हेतु आग्रह किया.

नेताम ने मंत्री को अवगत कराया कि इस संबंध में राज्य की पिछली सरकार ने पूर्व में यह प्रस्ताव मंत्रालय को प्रेषित किया था किंतु आज भी यह मामला लंबित है, जिसके चलते इन जातियों को उनके मूल अधिकार नही मिल पा रहे. जिस पर मंत्री ने नेताम को आश्वस्त किया कि इन जातियों को जल्द ही जनजातीय सूची में शामिल किया जाएगा. उल्लेखीनिय है कि नेताम ने इससे पूर्व भी इस मामले को राज्य सभा लगातार मुखरता के साथ उठाया है.