दुर्ग। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में BJP से CM चेहरे को लेकर खुले मंच से बड़ा बयान दिया है. इतना ही नहीं स्टेटमेंट के बाद वे तुरंत पलट भी गए. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता RP सिंह ने कहा कि क्या संगठन प्रभारियों से भी उनकी हैसियत बड़ी हो गई है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बीजेपी ने दुर्ग जिले के रिसाली में भ्रष्ट कांग्रेस को हटाने के लिए छत्तीसगढ़ बचाव कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राम विचार नेता, अजय चंद्रकार और रमशीला साहू जैसे नेता भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए खुले मंच से अजय चंद्राकर ने कहा कि रामविचार नेताम 11 महीने बाद मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. हम उस महिला को आईएएस अवार्ड देंगे.
‘नेताम मुख्य..मंत्री बनने जा रहे’
यह बात उन्होंने एक महिला एडीएम अधिकारी के बारे में कही. अजय चंद्राकर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का मूल्यांकन एक महिला एडीएम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह बता दें कि टेस्ला एमआरआई मशीन की कीमत क्या है तो 11 महीने बाद रामविचार नेताम मुख्य..मंत्री बनने जा रहे हैं, वे उन्हें प्रमोट कर आईएएस बना देंगे.
‘मैंने ऐसा नहीं कहा’
वैसे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भले ही चुटकी में यह बात कही हो, लेकिन मंच से उतरकर जब उनसे पूछा गया कि क्या रामविचार नेताम अगले चुनाव में भाजपा का सीएम चेहरा होंगे, तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा है.
आरपी सिंह ने ली चुटकी
वहीं इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि जब भाजपा ने पहले ही तय कर लिया है कि चुनाव किसी के चेहरे पर नही सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा जाएगा, तो क्या अजय चंद्राकर की हैसियत ओम माथुर, नितिन नवीन और अजय जमवाल से बड़ी हो गई है, जो अपने मन से सीएम का ऐलान करते फिर रहे हैं. इसका जवाब बीजेपी संगठन को देना चाहिए.
‘सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा’
उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थिति उस कहावत जैसी हो गई है…सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा. इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया है.
देखिए VIDEO-
- BREAKING: MP ATS की कस्टडी में युवक की मौत, वॉशरूम जाने के बहाने गया और कर लिया सुसाइड, 500 करोड़ की फंडिंग-हवाला मामले में चल रही थी पूछताछ
- ‘अपनी खाल बचा लो, एक बार सर्जरी होनी है’, CM योगी ने मंदिर-मस्जिद विवाद और वक्फ बोर्ड को लेकर दिखाए तीखे तेवर, जानिए क्यों कहा ऐसा…
- पूछताछ के लिए थाने पहुंचा युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिसकर्मियों के फूल गए हाथ-पैर, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर के युवक ने जीता सिल्वर मेडल, 300 बॉडी बिल्डरों ने लिया हिस्सा
- जारी हंगामे और अनशन के बीच BPSC ने जारी की 70वीं परीक्षा की Answer Key, 16 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं अभ्यर्थी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक