बंगलुरु। साउथ की अभिनेत्री से नेता बनी रमन्या पाकिस्तान पर बयान देने के आरोप से उबरी भी नहीं थी कि उनका दूसरा एक और विवादित बयान आ गया है. अपने नए बयान में रम्या ने आज़ादी की लड़ाई में बीजेपी और आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज़ादी की लड़ाई में लड़ने का इतिहास है जबकि बीजेपी या आरएसएस ने आज़ादी की लड़ाई में कोई भागीदारी नहीं की. उन्होने आरोप लगाया कि ये ब्रिटिश के साथ थे.
उनके बयान के बाद बीजेपी से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी एमपी शोभा कर्णद्जले ने कहा कि रम्या को इतिहास की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी ने कांग्रेस के बैनर तले अंग्रेजो से लडाई लड़ी. लेकिन आज़ादी के बाद सबने अपनी पार्टी बना ली.
एक दूसरे सासंद प्रताप सिम्हा ने इस कमेंट को अनुचित बताया है. कांग्रेस की इस पूर्व सांसद के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत की गई है.
हाल ही में, सार्क के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रम्या ने पाकिस्तान से लौटने के बाद मन्डया में उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान नर्क नहीं है. वहां के लोग हमारे जैसे हैं. उन्होंने हमसे अच्छा बर्ताव किया’
इस बयान के खिलाफ कोडागु जिले में उनके खिलाफ एक वकील के विट्टल गोवड़ा ने शिकायत की जिसमें रम्या पर देशहोद्र के आरोप लगाने की मांग की गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने अपने बयान से भारतीय देशभक्तों का अपमान किया है. इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है.