मुंबई। लॉकडाउन में बॉलीवुड में कामकाज ठप पड़ा है, ऐसा भी नहीं है. जमीन पर भले ही कोई काम न दिख रहा हो, लेकिन वीडियो कॉलिंग के जरिए बाकी सारे काम हो रहे हैं. ऐसे में संजय लीला भंसाली 1952 की हिट क्लासिकल ‘बैजू बावरा’ को फिर से बनाने की तैयारी में जुटे हैं, और इसमें लीड रोल के लिए रनबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को लेने की बात चल रही है.
जी हां, आपने सही सुना. अगर फिल्मी खबरीलाल की बात मानें तो 1952 में विजय भट्ट द्वारा बादशाह अकबर के जमाने के प्रसिद्ध संगीतज्ञ बैजू बावरा को लेकर भारत भूषण और मीना कुमारी के साथ कालजयी फिल्म बनाई थी, जिसका आधिकारिक रिमेक अब संजय लीला भंसाली बनाने जा रहे हैं, जिसमें सबकुछ ठीक रहा तो बैजू की भूमिका में रनबीर कपूर तो बैजू की प्रेमिका गौरी के रूप में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.
सूत्रों की मानें तो भंसाली रनबीर और दीपिका के बीच की केमेस्ट्री को एक बार फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं. हालांकि, बात अभी शुरुआती दौर में हैं, दोनों ही कलाकारों ने इसके लिए अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है. भंसाली को भी अभी उतनी जल्दी नहीं है, क्योंकि वे आलिया भट्ट के साथ बना रहे गंगूबाई काठियावाड़ी के पोस्ट प्रोडक्शन का काम घर से ही कर रहे हैं. पिछले साल नवंबर के महीने में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसमें अभी भी बहुत का काम बाकी है. लॉकडाउन के बाद आगे की शूटिंग शुरू होगी.