बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, उनके जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने उनकी फिल्म एनिमल का टीजर शेयर कर दिया है. टीजर से पहले मेकर्स ने स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किए थे. जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
बता दें कि टीजर के सामने आने के बाद फिल्म की रिलीज का इंतजार कर पाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है. फिल्म का टीजर काफी दमदार और धांसू है. अनिल कपूर और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बाप-बेटे के किरादर में नजर आ रहे हैं. जहां अनिल अपने बेटे से काफी निराश नजर आते हैं. Read More – इस मंदिर में Paralysis मरीज हो जाते हैं ठीक, बताए गए इन उपायों का करना होता है पालन …
सामने आए फिल्म के टीजर की शुरुआत में रणबीर रश्मिका के सामने अपने पिता बनने की इच्छा जाहिर करते हैं. जिसपर रश्मिका कहती हैं कि बिल्कुल अपने पिता की तरह. लेकिन ये बात रणबीर (Ranbir Kapoor) को जरा भी रास नहीं आती है. इसके बाद टीजर में कहानी को फ्लैशबैक में भी दिखाया गया है.
जहां, अनिल अपने बेटे में एक के बाद एक जोरदार तमाचा लगाते हुए नजर आते हैं. कहानी बाप-बेटे के रिश्ते और बदले पर बेस्ड नजर आती हैं. हालांकि कहानी में ट्विस्ट होने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि ये तो महज टीजर है पूरी कहानी अभी बाकी है. Read More – आज शाम 6:17 बजे से पहले करें गणेश जी का विसर्जन, इसके बाद लगेगा भद्रा काल …
बॉबी देओल ने लूटी महफिल
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अनिल कपूर और रश्मिका के अलावा फिल्म में बॉबी देओल का भी दमदार किरदार होने वाला है और इस बात का अंदाजा टीजर देखने के बाद लगाया जा सकता है. एनिमल के टीजर के अंत में बॉबी देओल की एक झलक है. 8 सेंकड के अंदर बॉबी देओल अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक