एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayana) का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म रणबीर के अलावा सनी देओल (Sunny Deol), साई पल्लवी (Sai Pallavi) और रवि दुबे (Ravi Dubey) भी नजर आएंगे. वहीं, अब हाल ही में रवि दुबे (Ravi Dubey) ने फिल्म के सेट के बारे में बात की है और बताया कि रणबीर ने भगवान राम के किरदार के लिए कितनी कुर्बानी दिया है.

बता दें कि रवि दुबे (Ravi Dubey) ने हाल ही में रणबीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर कई खुलासा किया है. रवि ने बताया कि फिल्म सेट आमतौर पर अव्यवस्थित होते हैं, लेकिन इस फिल्म का प्रोडक्शन क्लॉकवर्क की तरह चल रहा है, एक भी शिफ्ट नहीं बढ़ाई गई और हर कोई अच्छी तरह से तैयार और समय का पाबंद था.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
रणबीर ने किए कई त्याग
पॉडकास्ट में बात करते हुए रवि दुबे (Ravi Dubey) ने बताया कि- ‘उस रोल ने मुझे बदल दिया. मुझे इसके साथ न्याय करने के लिए खुद को बदलना पड़ा क्योंकि ऑडियंस आसानी से पहचान लेती है कि आप कब दिखावा कर रहे हैं. मैंने अपना रुटीन पूरी तरह से बदल दिया. दरअसल, हम सभी ने ऐसा किया, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने भी. उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत त्याग किया है. ये किसी यज्ञ जैसा लगता है. हम सभी ने इन किरदारों के प्रति सच्चे रहने के लिए, अपने व्यवहार, रिएक्शन और यहां तक कि बातचीत में भी अपनी पूरी क्षमता से काम किया.’
यश (Yash) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ काम करने पर बात करते हुए रवि दुबे (Ravi Dubey) ने कहा- ‘रणबीर का एक अलग औरा है. वो शांत, शालीन और पूरी तरह से कमिटिड हैं. उनमें एक बहुत ही सॉफ्ट एनर्जी है और मुझे लगता है कि उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति यही महसूस करेगा. दूसरी ओर, यश एक बेहद मिलनसार, गर्मजोशी से भरे और सच्चे इंसान हैं. दोनों ही बहुत अलग हैं, फिर भी दोनों कांइड हार्टेड हैं.’
Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …
बता दें कि रामायण (Ramayana) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), यश (Yash) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के अलावा सनी देओल (Sunny Deol), साई पल्लवी (Sai Pallavi) अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 को रिलीज होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

