रणबीर सिंह और आलिया की जोड़ी इन दिनों अपनी बेटी Raha को लेकर काफी चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने 25 दिसंबर को अपनी बेटी का चेहरा लोगों को दिखाया और अब एक बार फिर से रणबीर अपनी बेटी का केयर करते हुए नजर आए हैं. Raha पापा की गोद में बेहद खूबसूरत लग रही थी, यह वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर Raha को लेकर निकल रहे हैं. बेबी अपने पापा के साथ बेहद क्यूट लग रही हैं. इस दौरान पैंपराजी ने राहा और रणबीर को कमरे में कैद भी किया है. लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आया रहा है. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

Raha बेबी हमेशा की तरह बेहद खुश नजर आई हैं और रणबीर ने भी अपनी नन्हीं परी के साथ कैमरे को देख कर हाथ हिलाया है. वही गाड़ी के डोर के दूसरे तरफ आलिया भी नजर आई है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को गॉगल्स के साथ कंप्लीट किया था जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था. आलिया भट्ट हमेशा की तरह काफी ग्लैमरस लुक में नजर आई थी. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …