Young Man Beat SHO In Police Station: झारखंड (Jharkhand Police) की हेमंत सोरेन सरकार में आम लोगों की छोड़िए खुद पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। मामला राजधानी रांची (Ranchi) का है। चुटिया पुलिस थाना (Chutia Police Station) में घुसकर युवक ने थानेदार को पीटा। युवक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए चुटिया थाने के अंदर घुसकर थानेदार सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को उनकी कॉलर पड़कर मारपीट की। इसके बाद धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी। थाने के अंदर इतना कुछ हो गया और अन्य पुलिसकर्मी उसे रोक तक नहीं सके। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले में चुटिया थाना प्रभारी ने चर्च रोड स्थित दाल पट्टी के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। थानेदार के साथ उनके चेंबर में घुसकर कॉलर पकड़ने, उनके साथ धक्का-मुक्की करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, उनके चेंबर में रखी पुलिस की टोपी और फाइलों को फेंकने संबंधित कई आरोप लगाए गए हैं। केस पर जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे के करीब कृष्ण कुमार गुप्ता चुटिया थाना पहुंचे और सीधे थानेदार लक्ष्मीकांत के चेंबर में घुस गए। उनका कॉलर पकड़ा उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए टेबल पर रखे सरकारी कागजातों को फेंक दिया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी ने भी थानेदार के साथ बदसलूकी की। गनीमत रही कि थाना में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर थानेदार को बचाया। नहीं तो थाना में ही एक बड़ी घटना हो सकती थी।
शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पीपी कंपाउंड स्थित एक मोबाइल की दुकान में खरीदार के रूप में कृष्ण कुमार गुप्ता गए थे। वहां दुकानदार राहुल शुक्ला के साथ उनकी मारपीट हो गई। इसी मामले में कृष्ण कुमार गुप्ता ने चुटिया थाने में शिकायत की। आरोप है कि थानेदार लक्ष्मीकांत ने कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की। इसी से नाराज होकर कृष्ण कुमार गुप्ता ने थाने के अंदर ही थानेदार लक्ष्मीकांत के साथ अभ्रद व्यवहार किया।
थानेदार के साथ की गई धक्का-मुक्की
बता दें कि चुटिया थानेदार लक्ष्मीकांत के बयान के आधार पर कृष्णा कुमार गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं चुटिया थाना में एक दूसरा मामला भी दर्ज किया गया है, जिसमें कृष्ण कुमार गुप्ता ने दुकानदार राहुल शुक्ला सहित कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक