Ranchi Dogs Attack On School Girl Viral Video: झारखंड की राजधानी रांची से में आवारा कुत्तों के आतंक का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आवारा कुत्तों को जो लड़की खाना खिला रही थी, कुत्तों ने उसे ही नोच डाला। गंभीर रूप से जख्मी स्कूली छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आवार कुत्तों के हमले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो को देखकर आपकी रूह भी कांप जाएगी।
दरअसल स्कूली छात्रा रोजाना स्कूल आते-जाते समय सड़क किनारे बैठे कुत्तों को खाना खिलाती थी। वह हमेशा की तरह उन कुत्तों को खाना देने पहुंची, लेकिन इस बार एक आवारा कुत्ते अचानक भड़क गए और छात्रा पर झपट पड़े।
कुत्तों छात्रा के थ और पैर में काट लिया। लड़की जोर-जोर से चीखने लगी। यह देख आसपास के लोग तुरंत दौड़े और कुत्ते को वहां से भगाया। घायल छात्रा को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि रांची शहर में जगह-जगह आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। कई बार लोग इनके हमले का शिकार हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि कुत्ते आमतौर पर तब ही हमला करते हैं जब उन्हें खतरा महसूस होता है या वे भूखे और चिड़चिड़े होते हैं। बरसात और ठंड के दिनों में अक्सर कुत्ते अधिक आक्रामक हो जाते हैं। लिहाजा बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए और अकेले आवारा कुत्तों के पास जाने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक