पूरे देश में होली को लेकर उत्साह का माहौल है. रंग और गुलाल वाली होली शुक्रवार (14 मार्च) को खेली जाएगी. त्योहार को लेकर झारखंड (Jharkhand) पुलिस भी अलर्ट मोड में है. कानून व्यवस्था बनाए रखने अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच राजधानी रांची (Ranchi) के एसएसपी ने उप्रदवियों से सख्ती से निपटने को कहा है. SSP चंदन कुमार सिन्हा ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि, कोई भी व्यक्ति अगर होली के दौरान जान बूझकर बदमाशी करता है और शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे.

‘महाराष्ट्र में रहना है तो…’, एयरटेल की महिला कर्मचारी ने मराठी बोलने से किया इंकार, BJP ने दे दी ये नसीहत, VIDEO

राजधानी रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिंहा अपने तेज तर्रार तेवरों के रूप में जाने जाते हैं. एक बार फिर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सुर्खियों में है. एसएसपी सिन्हा इस बार उपद्रवियों की दी गई चेतावनी के कारण चर्चा में है. त्योहार के उपलक्ष्य में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में उन्होंने अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. रांची एसएसपी की उपद्रवियों को चेतावनी देने वाले बयान की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

होली से पहले गर्मी ने दिखाए तेवर, इस राज्य में 42 डिग्री हुआ तापमान, IMD का हीटवेव अलर्ट

अराजकतत्वों पर नजर रखें- एसएसपी

रांची के समाहरणालय परिसर में सपी होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें एसएसपी चंदन कुमार सिंहा मौजूद रहे. शांति समिति की बैठक में उन्होंने उपद्रवी और शरारती तत्व पर कढ़ाई से निपटने की बात कही. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी को अराजकतत्वों पर नजर रखने की जरूरत है. ऐसे लोग समाज में अराजकता फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को रोकना हम सब का दायित्व है.

एक्ट्रेस रान्या राव ने गोल्ड स्मगलिंग के खोले राज, कहा- YouTube से सीखा Gold छुपाना…, अनजान शख्स ने किया कॉल…

10 फीट नीचे गाड़ देंगे-एसएसपी

रांची एसएसपी ने कहा कि जो लोग जानबूझकर हुड़दंग कर होली में अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे, ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि प्रशासन ऐसे उपद्रवी और शरारती तत्वों को जमीन के 10 फीट नीचे गाड़ देगा.

पत्नी को AC कोच में मुफ्त सफर कराने के लिए TTE से उलझा GRP कांस्टेबल, कहा- ‘IPS को बता दो, इस रेलवे स्टेशन का मालिक हूं मैं…’, Video Viral

उन्होंने कहां की फोर्सज की डेप्लॉयमें ट राजधानी के सभी जगह पर रहेगी. पुलिस की टीम लगातार गस्ती करेगी. किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने लोगों से भी आपसी विवाद को बढ़ावा ना देते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m