फिल्म ‘जाट’ (Jaat) के विलन यानी एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने सोमवार को अपनी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया है. इस मुलाकात की फोटोज खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सामने आए फोटोज में प्रधानमंत्री के साथ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा दिख रहे हैं. एक्टर ने इस मुलाकात को प्रेरणादायक मुलाकात बताया है. इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने लिखा- ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, ज्ञान और विचार हमेशा इंस्पिरेशनल होता है. उनका पीठ थपथपाना हमें हमारे क्षेत्र में अच्छा काम करते रहने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इन मुद्दों पर रणदीप ने की बात
इस पोस्ट में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने आगे बताया कि इस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ किन-किन बातों पर चर्चा की. हुड्डा ने आगे लिखा- ‘हमने भारतीय सिनेमा के वैश्विक पटल पर बढ़ते रसूख, प्रामाणिक कहानी कहने की ताकत और सरकार के दूरदर्शी नए ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स के बारे में बात की, जो वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर भारतीयों की आवाज को ताकत देती है.’
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने आगे बताया कि – ‘मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ शामिल होना एक गौरवपूर्ण फैमिली मोमेंट था, जिसमें हमने ओबेसिटी कैंपेन (मोटापा विरोधी अभियान) और समग्र स्वास्थ्य की उनकी पहलों पर बात की.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक