एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ (Jaat) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) के अपोजिट विलेन को रोल निभाया है. वहीं, अब रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने पॉडकास्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म हाईवे (Highway) के प्रमोशन में खुद को साइडलाइन करने को लेकर बात किया है.

दरअसल, शुभांकर मिश्रा के साथ उनके पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने बताया कि फिल्म के प्रमोशन से मुझे बाहर रखा गया था. उन्होंने कहा कि इससे उनके करियर को फायदा हो सकता था और उस समय चीजें आसान हो सकती थीं. हाईवे (Highway) के प्रमोशन के समय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी वहां दिखाई दिए थे, जबकी वो फिल्म का हिस्सा तक नहीं थे. इस बात ने रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को और ज्यादा तकलीफ दिया था.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

वहीं, अब इसपर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने पॉडकास्ट में कहा कि “मैंने भी वो देखा और मुझे भी समझ नहीं आया रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का इस पिक्चर से क्या लेना देना है.” लेकिन फिर, रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने ये भी कहा कि “शायद तब उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई थी, और अगर वह पल उन्हें एक साथ लाया, तो मैं उनके लिए खुश हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने आगे कहा, “लास्ट के 1-2 दिन में शायद ट्रैक्शन नहीं पकड़ रही थी, तो मुझे लेकर गए थे. शायद उनकी रणनीति शुरू से थी कि आलिया के इर्द-गिर्द करेंगे .वैसे भी वो फिल्म महिला शोषण पर थी. पर जब फिल्म लोगों तक पहुंची, उनको लगा कि अगर महाबीर भाटी नहीं होते उस पिक्चर में, तो पिक्चर वैसी नहीं” पकड़ पाती.”