भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव को लेकर कभी तारीखों का ऐलान कर सकता है. इधर, तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. साथ ही पक्ष-विपक्ष एक दूसरे को घेरने में भी जुटा है. इसी बीच एमपी कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इंदौर में हुई चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए शिवराज सिंह चौहान की तुलना धृतराष्ट्र से करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की बेटियां हर दिन दरिंदों की हैवानियत झेलने को मजबूर हैं.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”शिवराज सरकार के झूठ, निकम्मेपन और निर्लज्जता के “बेशर्म और नग्न प्रर्दशन” के बीच..मध्य प्रदेश की बेटियां हर दिन दरिंदों की हैवानियत झेलने को मजबूर हैं! इंदौर में एक 4 साल की मासूम बच्ची को, स्कूल के वैन ड्राईवर ने दरिंदगी का शिकार बनाया! उज्जैन, भोपाल, इंदौर..सहित पूरे मध्य प्रदेश में बेखौफ दरिंदे, ऐसी वीभत्स घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं!”

सुरजेवाला ने आगे कहा, ”मगर सीएम शिवराज, पूरी सरकार और दिल्ली दरबार..सब के सब बेटियों की चीखों से कान फेरे, “धृतराष्ट्र” की तरह, आंखों पर “बेशर्मी की पट्टी” बांधे “मौन अपराधी” बने घूम रहे हैं! भाजपा के इन “सत्ता लोभियों” और “कुर्सी के सौदागरों” के “पापों” को..मध्य प्रदेश ना तो कभी भूल सकेगा और ना ही कभी माफ़ करेगा.”

कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना: कहा-पहले जनता से पूछा ‘मैं चुनाव लड़ूं या नहीं’ और अब सीधे पूछ रहे कि मोदी को प्रधानमंत्री होना चाहिए या नहीं..

बता दें कि इंदौर शहर के एक निजी बड़े स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. जहां स्कूल के वैन ड्राइवर ने ही मासूम के साथ गंदी हरकत की. बच्ची को अगले दिन जब दर्द हुआ तो परिजनों को ड्राइवर की काली करतूत की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन संयोगितागंज थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हेडमास्टर बना हैवान: छात्रा चीखती रही और वो बरसाता रहा डंडे, शरीर पर दिखे जख्म के निशान

गौरतलब है कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रभारी बदल दिया था. पार्टी ने जेपी अग्रवाल को हटाकर उनकी जगह अब रणदीप सुरजेवाला को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. प्रभारी बनाए जानें के बाद से सुरजेवाला एमपी की पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव हैं और लगातार शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सुरजेवाला के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती होगी कि आखिर विधानसभा चुनाव में क्या कमाल कर सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus