![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंडीगढ़. पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने वीरवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान रंधावा ने डेरा बाबा नानक में दो अहम मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी से चर्चा की. सांसद रंधावा ने केंद्रीय मंत्री से बटाला में चीनी मिल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-54 के दूसरी ओर फ्लाईओवर बनाने की मांग रखी.
दरअसल इस रास्ते पर ट्रैक्टर, ट्रॉली और अन्य वाहनों की बेहद आवाजाही वजह से आए दिन सड़क और तेज रफ्तार वाहनों की दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां के लोगों की लंबे अरसे से यह मांग है कि इस जगह पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को दुर्घटना का शिकार होने से बचाया जा सके.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/पंजाब-के-गुरदासपुर-से-कांग्रेस-सांसद-सुखजिंदर-सिंह-रंधावा.webp)
दूसरा अहम मुद्दा रंधावा ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष यह उठाया कि डेरा बाबा नानक में बीएसएफ हेडक्वार्टर के पास सक्की ड्रेन पर बने ओवर ब्रिज के छोर को बढ़ाया जाए. क्योंकि मानसून के दिनों में यहां बाढ़ की स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में सांसद रंधावा ने अपने एक्स पर फोटो और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दोनों मांग पत्र सौंपते हुए जानकारी साझा की है.
- Mahakumbh stampede को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने रिकॉर्ड पर लाने को कहा, अब इस दिन होगी अगली पेशी
- पंधेर का ऐलान – अगर केंद्र के साथ बैठक सफल नहीं हुई, तो हम दिल्ली की ओर करेंगे मार्च
- निकाय चुनाव 2025 : मतगणना की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक, निष्पक्ष और सुरक्षित प्रकिया के लिए अधिकारियों को दिए गए अहम दिशा-निर्देश
- क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी: मेडिकल कॉलेज की छात्रा बनी जालसाजों का शिकार, पहले दिया ये टास्क फिर ऐंठ ली रकम
- State Credit Seminar : पलायन की समस्या को लेकर काम करेगी राज्य सरकार, NABARD के सहयोग से होगा कार्य