चंडीगढ़. पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने वीरवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान रंधावा ने डेरा बाबा नानक में दो अहम मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी से चर्चा की. सांसद रंधावा ने केंद्रीय मंत्री से बटाला में चीनी मिल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-54 के दूसरी ओर फ्लाईओवर बनाने की मांग रखी.
दरअसल इस रास्ते पर ट्रैक्टर, ट्रॉली और अन्य वाहनों की बेहद आवाजाही वजह से आए दिन सड़क और तेज रफ्तार वाहनों की दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं. यहां के लोगों की लंबे अरसे से यह मांग है कि इस जगह पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को दुर्घटना का शिकार होने से बचाया जा सके.
दूसरा अहम मुद्दा रंधावा ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष यह उठाया कि डेरा बाबा नानक में बीएसएफ हेडक्वार्टर के पास सक्की ड्रेन पर बने ओवर ब्रिज के छोर को बढ़ाया जाए. क्योंकि मानसून के दिनों में यहां बाढ़ की स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में सांसद रंधावा ने अपने एक्स पर फोटो और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दोनों मांग पत्र सौंपते हुए जानकारी साझा की है.
- छत्तीसगढ़ के चार शहरों में चलेंगी ई-बसें : मुख्यमंत्री साय ने कहा – लोगों को मिलेगी इको-फ्रेंडली, किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा
- 14 परिवार हुए बेघर : झोपड़ियों में लगी आग, चपेट में आई 1 महिला की मौत
- मंत्री ओपी चौधरी ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ का किया शुभारंभ, पहले ही दिन दिखा जबरदस्त रिस्पांस, 1 हजार महिलाओं को मिला लोन
- केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, AAP ने लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘जिंदा जला कर मारने की हुई कोशिश’
- विजयपुर उपचुनाव को लेकर सिंधिया का बयान झूठा! BJP विधायक बोले- CM और VD शर्मा ने किया था आमंत्रित, आग्रह के बाद भी कर दिया मना…