रोहित कश्यप, मुंगेली। बिलासपुर-मुंगेली नेशनल हाइवे रोड पर बेतरतीब तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते रोड किनारे बसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. विधायक पुन्नूलाल मोहले के गृह ग्राम दशरंगपुर के लोग इसको लेकर चक्काजाम भी करने वाले हैं. शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने अब आंदोलन का रुख अख्तियार करते हुए जिला प्रशासन को चक्काजाम की चेतावनी दी है.
शिकायत में कहा गया है कि निर्माणाधीन रोड की ऊंचाई 7 फीट होने से किसानों के खेतों से रोड पर आना जाना बंद हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण नहीं होने से बस्ती का पानी घर और खेतों में भर जा रहा है, जिससे पहले धान के फसल और अब दलहन -तिलहन के फसल बर्बाद हो जा रहे हैं. इसकी शिकायत पूर्व में भी प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष की जा चुकी है. इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
वहीं अप्रोच रोड की ऊंचाई भी कम है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है. निर्माण एजेंसी एडीबी की लापरवाही के चलते अचानक लोग हादसे के शिकार होकर काल के गाल में समा जा रहे हैं. रोड की ऊंचाई अधिक होने के कारण घरों के सामने विद्युत लाइन की ऊंचाई भी कम हो गई है. जिसके कारण दुर्घघटना की आशंका है.
इसके अलावा यहां की सड़क ऊंची होने की वजह से आसपास के करीब 50 दुकानें नीचे हो गए है. जिन्हें आर्थिक नुकसान भी सहन करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सड़क की अत्यधिक ऊंचाई के कारण दशरंगपुर नहर के कृषकों को भविष्य में सिंचाई की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है. इन्हीं तमाम परेशानियों को देखते हुए यहां के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर तीन दिवस के भीतर समस्या का निराकरण करने की मांग की है.
वहीं मांग पूरी नही होने पर 25 दिसम्बर से मुख्य मार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी दी गई. इधर इस पूरे प्रकरण पर अतिरिक्त कलेक्टर राजेश नशीने ने एडीबी कब अधिकारियों से चर्चा कर मसले का हल निकालने का आश्वासन दिया है.