केशव साहू, कसडोल। नक्सलियों के हाथों मारे गए रेंजर रथराम पटेल के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ गृह ग्राम कुम्हारी में अंतिम संस्कार किया गया. इसके पहले रथराम के अंतिम दर्शन के लिए गांव में लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था. इस दौरान वन विभाग के संसदीय सचिव चंद्रदेव राय सहित पीसीसीएफ व आला अफसर मौजूद रहे.

बता दें कि इंद्रावती टाइगर रिज़र्व भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ रथराम पटेल शुक्रवार रो दोपहर मजदूरी भुगतान के लिए कोंडरोंजी गए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया, फिर कोडरोंजी गांव के बीचों-बीच स्कूल के पास धारदार हथियार से शरीर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया था. रेंजर रथराम मूल रूप से बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत गांव कुम्हारी के रहने वाले थे. वर्तमान में अपने परिवार के साथ भैरमगढ़ में रह रहे थे. रेंजर की हत्या के बाद वन विभाग की ओर से रेंजर रथराम पटेल के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम लाया गया.