लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार कई प्रकार की कल्याणकारी योजना चला रही है। जिसका फायदा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जनता को हो रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने बजट सत्र के दौरान रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना ( Rani Lakshmi Bai Scooty Yojana ) की शुरूआत की है। जिसके तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। जिससे उन्हें कॉलेज आने-जाने में सुविधा होगी। प्रदेश की छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का उद्देश्य

उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना ( Rani Lakshmi Bai Scooty Yojana ) की शुरूआत की गई है। स्कूल की पढ़ाई के बाद कई छात्राएं आने-जाने के उचित साधन उपलब्ध न होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती है। उनके लिए इस योजना को चालू किया गया है। खासकर ग्रामीण अंचल की छात्राओं को ध्यान में रखकर इस योजना को मूलरूप दिया गया है। जिसका फायदा सिर्फ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जो पढ़ाई लिखाई में तेज होगी। आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना भी इस योजना का एक उद्देश्य है। क्योंकि एक पढ़ी लिखी छात्रा आगे चलकर घर और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

READ MORE : ‘हिंदू घटे न, हिंदू बटे ना’, औरंगजेब को महान बताने वालों पर भड़के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बोले- भारत हर हाल में बनेगा हिंदू राष्ट्र

इन बातों का रखें ध्यान

रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना ( Rani Lakshmi Bai Scooty Yojana ) का फायदा उठाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने 12 वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो। साथ ही परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। जिसमें पात्रता सें संबंधित सारी चीजें अंकित होगी। सरकार ने इसके लिए 400 करोड़ का बजट पास किया है।

READ MORE : ‘…सरकार से अलग होने पर करेंगे विचार,’ योगी के सिस्टम को अरुण राजभर की खुली चेतावनी, कहा- जिनको पीले गमझे से दिक्कत है, उनकी…

योजना के लिए संभावित दस्तावेज

रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना ( Rani Lakshmi Bai Scooty Yojana ) का फायदा उठाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। जिसको ऑनलाइन आवेदन भरने के दौरान अटैच करना होगा। हालांकि सरकार कि ओर से योजना से संबंधित विस्तारित विज्ञापन जारी नहीं किया गया हैं लेकिन नीचे बताए गए सभी दस्तावेज संभावित रूप आवेदन करने के दौरान उपलब्ध होने चाहिए।

शैक्षिक प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
बैंक खाता विवरण
मोबाइल नंबर और ईमेल
पासपोर्ट साइज फोटो