1 अगस्त को 71वें नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है. जिसमें कई स्टार्स को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने का ऐलान हुआ किया गया है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को भी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs. Chatterjee vs Norway) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. पिछले 30 सालों से कड़ी मेहनत और लगन के बाद करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने के लिए रानी काफी खुश हैं.

30 सालों में पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने से खुश हैं रानी
बता दें कि इंडस्ट्रि में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) 30 सालों से काम कर रही हैं. वहीं अपने पहले नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा- ‘मैंने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में अपनी परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है, जिससे मैं बहुत खुश और इमोशनल हूं. संयोग से ये मेरे 30 साल के करियर का पहला नेशनल अवार्ड है. एक एक्टर के तौर पर मुझे कई शानदार फिल्मों में काम करने का मौका मिला है और लोगों ने मुझपर बहुत प्यार बरसाया है. मैं फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में मेरे काम को सम्मान देने के लिए नेशनल अवॉर्ड जूरी को धन्यवाद देती हूं. मैं ये खुशी फिल्म की पूरी टीम, मेरे प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु. मेरी डायरेक्टर असीमा छिब्बर और सभी को समर्पित करती हूं. जिन्होंने इस खास प्रोजेक्ट पर काम किया, जो मां की मजबूती को दिखाता है. मेरे लिए ये अवार्ड मेरे 30 साल के काम, मेरी मेहनत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए मेरे प्यार का भी सम्मान है.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
रानी के लिए पर्सनल है नेशनल अवॉर्ड
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बात करते हुए आगे कहा ‘मैं अपना नेशनल अवार्ड दुनिया की सभी बेहतरीन माओं को समर्पित करती हूं. मां का प्यार और अपने बच्चों को बचाने की ताकत सबसे खास होती है. इस फिल्म में एक भारतीय मां अपने बच्चे के लिए पूरे देश से लड़ गई, इस कहानी ने मुझे बहुत छुआ. एक मां का प्यार नि:स्वार्थ होता है, मैंने ये खुद मां बनने के बाद महसूस किया. इसलिए ये जीत, ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास और पर्सनल है. मां अपने बच्चों के लिए पहाड़ भी हिला सकती है और दुनिया को बेहतर बना सकती है. हमारी फिल्म ने यही दिखाने की कोशिश की.
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने कहा, ‘मैं फिर से दुनिया भर में अपने सभी फैंस को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने पिछले 30 सालों में हर मुश्किल और अच्छे वक्त में मेरा साथ दिया. आपके बिना मैं कुछ भी नहीं होती. आपके प्यार और सपोर्ट की वजह से ही मैं हमेशा मोटिवेट रही, हर दिन काम पर गई और वो परफॉरमेंस दी जो आपको पसंद आई. आपने मेरे हर रोल, हर कहानी को अपनाया. आपके बिना मैं आज यहां नहीं होती.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने जल्द ही अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ का तीसरा पार्ट लेकर आ रही हैं. उनकी फिल्म 27 फरवरी 2026 के दिन रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनको डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म ‘किंग’ में भी देखा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक