आज से शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. इस पावन पर्व पर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3) से मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. इस फोटो में एक्ट्रेस के हाथ में बंदूक दिख रहा है.

हाथ में बंदूक पकड़े दिखीं मर्दानी

बता दें कि यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में एक हाथ बंदूक पकड़े नजर आ रहा है. हालांकि पोस्टर में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है. लेकिन लग रहा है कि ये हाथ रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का ही है. हाथ में रानी घड़ी, कलावा पहने हुए हैं. सामने दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग लगी हुई दिख रही है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘नवरात्रि के शुभ दिन पर यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए ‘मर्दानी 3’ में शीर्ष पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट आई हैं.’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

बता दें कि अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस पोस्टर के पहले एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें वो रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) हाथ में बन्दूक और आंखों में अंगारे की तरह देख रही हैं. उनका ये लुक काफी धाकड़ था.